पचभिण्डा में 10 बिगहा गेंहू के फसल में लगी आग,जलकर हुआ राख
हसनपुरा।एमएच नगर थानाक्षेत्र में लगभग कई हिस्सों में आग का कहर जारी है।इसी दौरान थानाक्षेत्र के पचभिण्डा गांव में मंगलवार को 10 बीघा खेत मे गेंहू का फसल में अचानक आग लगने के कारण सबकुछ जलकर राख हो गया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि अगल बगल के खेत मे लगा गेंहू के फसल को अपने आगोश में ले लिया।वही आग लगने से गांव के ही कलिमन खातून,कासीनाथ साह,इम्तियाज अंसारी,गुड्डू रांघवा,खुर्शीद अंसारी,विधा शर्मा,श्रवण मांझी,रामईश्वर साह आदि सहित दर्जनों लोगों का लगभग 10 बीघा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया।साथ ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन वाहन को बुला आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि बुझाते बुझाते 10 बीघा गेंहू का फसल को जला कर राख कर दिया।साथ ही हसनपुरा प्रखण्ड के मन्द्रापाली पंचायत स्थित शिवमंदिर के समीप सोमवार शाम को उपेंद्र महतो के पलानिनुमा मकान मे खाना बनाने के क्रम में आग लग गया।जिससे घर मे रखा गेंहू,चावल व कपड़ा सबकुछ जलकर राख हो गया।आग बुझाने में जब ग्रामीण असमर्थ हो गए तो फायर बिग्रेड वाहन को बुला आग पर काबू पाया गया।तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया।
0 Comments