अमनौर(सारण)
नव पदस्थापित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सोमबार को योगदान कर लिया।इसके पूर्व ये भागलपुर के बुनियादी विद्यालय तीनतांगा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।जिला में योगदान लेने के बाद अमनौर बीआरसी पहुँचे, जहाँ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक के अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह को अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।इन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर मजबूत बनाना मेरा पहला लक्ष्य होगा,ससमय सरकार के संचालित कार्य पूरा हो,शिक्षकों का वेतन समय पर भुगतान होगा,इस दौरान अमनौर भाग 2 के अध्यक्ष अजित पांडेय,सचिव अनिल सिंह,महासचिव शम्भूनाथ प्रसाद,उपाध्यक्ष अजय सिंह चौहान,शिक्षक नेता प्रभात सिंह,बीआरपी अनन्तदेव हरिवंशी,मो नाजिर,बीआरसी सी गणेश राम,तारकेश्वर प्रसाद,धीरेंद्र सिंह,बिनय कुमार,सुबोध मण्डल,आदि उपस्थित थे।
0 Comments