कोरोना बचाव टीका में पुरूष के अपेक्षा महिलाएं लिया टीकाकरण
कोरोना वायरस जांच क्रम नव पौजेटीव मिला
रघुनाथपुर सीवान
प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना बचाव को लेकर पुरूष के अपेक्षा अधिक संख्या में महिलाएं ने टीकाकरण कराया । डां 0 विजय साह ने बताया कि कोरोना वायरस जांच के दौरान विभिन्न गांवों के हिस्सों में नव लोगों को पौजेटीव निकला है । जिसमें पंजवार दो वार्ड में एक , रघुनाथपुर सात वार्ड में एक , निखती कला ग्यारह , एक वार्ड में एक एक , अमहरा में एक , राजपुर वार्ड दो में एक , लछुमन डूमरी वार्ड तीन में एक , हरनाथपुर वार्ड नव , चौदह में एक एक , बडुआ वार्ड चौदह में एक समेत नव लोगों को पौजेटीव मिला है । स्वास्थ्य मैनेजर एम आलम ने बताया कि दुसरे राज्य से आने वाले मजदूर को ही कोरोना वायरस की शिकायत मिल रही है । विगत कोरोना टाइम में कोरोना वायरस मिलता था , लेकिन स्थानीय लोगों में नहीं था । क्षेत्र में सभी पौजेटीव कोरोना को दवा देकर घर में किसी एक कमरे में रहने का सलाह दी गयी है । उनसे अपील किया गया है कि दो गज की दूरी मास्क जरूरी के साथ साबुन से बराबर हाथ धोने व साफ रहने पर बल दिया गया है । आलम ने कहा कि देश में वायरस के भय से पुरुष के अपेक्षा महिलाएं ज्यादे संख्या में टीकाकरण में भाग लिया ।इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कुल 188लोगो को टीकाकरण किया गया है । मैनेजर एम आलम ने बताया कि इस अभियान में भैक्सीन के अभाव के कारण मात्र 80 लोगों को टीकाकरण किया गया । आलम ने कहा कि इस इलाके में दिल्ली , महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को ज्यादेतर पौजेटीभ निकल रहा है । मौके पर डां 0 संजीव कुमार सिंह , डां 0 अंजनी कुमार सिंह , लेखापाल कुलदीप कुमार यादव , अमीत कुमार , अरविन्द कुमार आदि कर्मी मौजूद थे ।
0 Comments