महमूदपुर में बिजली के जर्जर तार गिरने से पुआल में लगी आग,बड़ी हादसा होने से टला


हसनपुरा।प्रखण्ड के गायघाट पंचायत के महमूदपुर स्थित वार्ड संख्या में 06 में बिजली की जर्जर तार गिरने से पुआल में आग लग गई।जिससे ग्रामीणों द्वारा बुझाया गया।ग्रामीण आरिफ रजा उर्फ नन्हे बाबू,टुन्ना शाह,चुनचुन बैठा,गुड्डू उपाध्याय,विजय साह,हशमुद्दीन अली,मोहम्मद इलताफ,नौशाद अली,चुनचुन बैठा,सरफराज अली,इसरार अहमद,पंकज भगत,ललन


बैठा,अफरोज,दिलशाद,मुराद,नवाज़,शाहबाज व लड्डन आदि सहित दर्जनों स्थानीय लोगो ने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही है।जर्जर तार को बदलने के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर सूचित किया जा चुका है लेकिन बिजली विभाग कुम्भकरणी नींद में सोई हुई है या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है।साथ ही महमूदपुर से समस्त ग्रामीण के द्वारा चंदा वसूल कर प्राइवेट मिस्त्री से गिरे हुए तार को उठाया गया तथा जर्जर स्तिथि को मरम्मत कार्य कराया गया।वही ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर तार गिरने से बगल के घर वाले बाल-बाल बचे,तथा एक बड़ी हादसा होंते होते बचा।इस बाबत हसनपुरा जेई संतोष कुमार से जर्जर तार के बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा है कि विभाग को तार बदलने के लिए रिपोर्ट कर दिया गया है सम्भवतः एक सप्ताह के अंदर महमूदपुर गांव में तार बदलने का कार्य कराया जाएगा।