निजामपुर में आपसी रंजिश को ले दो पक्षो में मारपीट दर्जनो लोग घायल,दो रेफर


हसनपुरा।एमएच नगर थानाक्षेत्र के निजामपुर में रविवार को सुबह 6 बजे आपसी रंजिश तथा बच्चों के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुआ।जिसमे दोनों पक्षो से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।वही दोनों पक्षो द्वारा एमएच नगर थाना में आवेदन दे एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने तथा पिस्टल लहराने को ले आरोपित किया गया है।इस दौरान एक पक्ष के थानाक्षेत्र निजामपुर निवासी शेख शालमशाह ने थाना में आवेदन दे कहा कि शनिवार शाम को बच्चों की मारपीट में पूछताछ करने जा रहा था कि तभी पहले से तैयार शेख मुमताज,शेख इरशाद,शेख गुड्डू,शेख मिठू,शेख पप्पू,शेख आलमगीर तथा सोहैल अंसारी ने लाठी,डंडा,लोहे का पाइप तथा पिस्टल की बट से जान मारने की नीयत से हमला बोल दिया।जिससे मैं और शेख आजाद,शेख सरताज,शेख आलमसार,शेख सेराज व शेख आजाद गम्भीर रूप से घायल हो गया।सभी घायल का इलाज गुरूजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जहाँ डॉ०महेंद्र कुमार ने दो मरीज शेख सिरताज व शेख आलमसार को गम्भीर स्तिथि देखते हुए सिवान रेफर कर दिया।वही गांव के ही दूसरे पक्ष शेख मुमताज ने थाना में आवेदन दे कहा कि शेख शालमशाह उर्फ हीरो,शेख आलम शाह,शेख आजाद,शेख जावेद,शेख सिरताज,लालबाबू,काजू,शेख मैनु,शेख छोटे,लैली खातून व मेहरून खातून ने लाठी डंडे व इट से लैश होकर आए और मुझे तथा मेरी पत्नी अकबरी खातून,पुत्र शेख गुड्डू व शेख इरशाद को मारपीट कर घायल कर दिया।सभी घायल का इलाज सिवान कराया जा रहा है।साथ ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनो तरफ से आवेदन प्राप्त है जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।