झोपड़ीनुमा घर में लगी आग,हजारों रूपये मुल्य कि संपत्ति जलकर राख



 सिसवन



 थाना क्षेत्र के चटेया गांव में गुरुवार की दोपहर पलानीनुमा घर में आग लगने के चलते हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।मिली जानकारी के अनुसार चटेया गांव निवासी चंद्रमा साह के पलानीनुमा घर में गुरुवार की दोपहर में अचानक से आग लग गई ।जिसके चलते घर मे रखें सारे समान जल कर ख़ाक हो गए। आग लगने की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली गांववाले दौड़े तथा आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि जबतक आग पर काबू बुझाते बुझाते  घर में रखा सारा सामान घर मे रखा आग में धू धू कर जल गया।

https://youtu.be/Z31w-P3roxM



 चंद्रमा शाह ने घटना के संबंध में कि वह घर से बाहर गए थे जैसे ही उनको आग लगने की सूचना मिली वह दौड़कर आए तो देख कि घर में रखा सारा सामान जल गया।उन्होंने बताया कि झोपड़ी में 10 क्विंटल गेहूं , कपड़े एक साइकिल तथा ₹5000 नगदी के साथ घर के बगल में रखा 200 बोझा गेहू का भी जल गया।वही इस आग लगी में एक गाय के बछड़े एक पैर भी बुरी तरह झूलस गया हैं।ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।