बाबा साहेब संविधान निर्माता ही नही अपितु, शिक्षा का ज्योति से जग रौशन किया -समरेंद्र
बनियापुर (सारण) बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेदकर राष्ट्र के संविधान निर्माता ही नही बल्कि देश के हर वर्ग हर समाज के सुधारक थे,यह बातें बनियापुर मध्य विद्यालय बालक में बाबा साहेब डा भीम राव अंबेदकर की 130 वी जयंती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कही,उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के की जयंती पर उनके कृतित्व ,व्यक्तिव तथा उनके सनदेशों को अपनाए यही छमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी,उन्होंने किसी खास वर्ग समुदाय के हक हकूक की लड़ाई नही लड़ी बल्कि सर्वसमाज की लिए जीवनपयत्न लड़ाई लड़ी,वही मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रकांत सिंह संघ के अध्यक्ष विनोद राय इंद्रजीत महतो संजय राय भोला प्रसाद अरविंद कुमार त्रिपुरारी सिंह सहित कई शिक्षक शामिल थे,इधर प्रखंड के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर की जयंती समारोह उल्लास के साथ मनाई गई।जहां मध्य विद्यालय कन्या परसा ने डीडीओ मो0 जलालुद्दीन बेसिक स्कूल बलुआ में लखिन्द्र दास मधुमाला कुमारी मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर में प्रधानाध्यापक नाजिर हुसैन के द्वारा शिक्षकों के बीच जयंती मनाई गई।
0 Comments