हसनपुरा में एसडीएम व सीओ ने कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन को ले तीन दुकान को किया सील
हसनपुरा ।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा,सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में हसनपुरा बड़ी बाजार,गोलाबाजार व उसरी बाजार में प्रशासन ने जांच अभियान चलाया।कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में तीन दुकान क्रमशः हसनपुरा बड़ी बाजार स्थित संतोष प्रिंटिंग प्रेस व अजय इलेक्ट्रॉनिक दुकान तथा उसरी बाजार स्थित विष्णु मोबाइल एंड रिचार्ज सेंटर पर दुकानदार द्वारा बिना मास्क लगाए दुकान का संचालन किया जा रहा था जिसे अगले आदेश तक दूकान बंद कर सील किया गया।बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया।
इस दौरान एसडीओ व सीओ तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मास्क लगाये बाजारों में घूम रहे लोगो को कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन कराया तथा शारिरिक दूरी बनाए रखने को कहा।उन्होंने पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर जागरूकता अभियान चलाया।लोगों को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया। इस जांच अभियान से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।साथ ही सीओ श्री कुमार ने बताया कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपनी दुकान को शाम 7 बजे बंद कर दे।मौके पर सअनि हरिशंकर राय उपस्थित रहे।
0 Comments