अनुमण्डल का पहला जैविक खाद निर्माण संयंत्र हुआ चालूजैविक खाद का किया जा रहा निर्माण
सोनपुर अनुमण्डल के दिघवारा नगर पंचायत में जैविक कूड़े कचड़े का निस्तारण कर खाद का निर्माण संयंत्र अब चालू हो गया है।नगर क्षेत्र में अवस्थित घरों से निकलने वाले जैविक कचरों का निस्तारण नगर प्रसासन पूरी तरह सजग दिख रहा है।इस कार्य को लेकर नगर क्षेत्र में 3 जगह खाद निर्माण संयंत्र अधिष्ठापित किये गए है।वही इस कार्य योजना की देख रेख नगर क्षेत्र में जन जागरूकता एवं संयंत्र में जैविक खाद निर्माण को लेकर जिले की एक पुरानी एवं क्रियाशील स्वयं सेवी संस्था जन विकास समिति के इसकी जवाब देहि नगर प्रसासन से दी गई है।
कैसे हो रहा निर्माण
खाद निर्माण हेतु सबसे पहले घरों से एकत्र कूड़ो में से जैविक कूड़ो की छटाई कर उसे इट की बनी बड़ी बड़ी टँकी में डाल अन्य तरह से प्रोसेस कर खाद का निर्माण किया जारहा है।
नगर क्षेत्र में जनता के जागरूक होने की है आवश्यकता
खाद निर्माण की शुरआत हो गई लेकिन अभी भी नगर निवासियों में इसको लेकर ख़ासा उत्साह नही दिख रही है।जिसको लेकर अभी नगर क्षेत्र के निवासियों को भिन्न भिन्न तरीको से जागरूक करने का भी प्रयास जन विकास समिति एवं नगर पंचायत प्रसासन के द्वारा किया जा रहा है।
इस बाबत पूछे जाने पर जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि देश मे इस तरह खाद निर्माण कर प्रदूषण एवं रसायनिक खाद पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है। वही इस योजना से शहर को पूरी तरह स्वच्छ रखने का भी प्रयत्न किया जा रहा है।
दिघवारा नगर पंचायत में जैविक कूड़े के उचित भंडारण की दिशा में भी सराहनीय पहल हो रही है।
0 Comments