हसनपुरा में 6 सूत्री मांग को ले आयुष चिकित्सको ने काला बिल्ला लगा ड्यूटी कर जताया विरोध



हसनपुरा(वसीम आलम)प्रखण्ड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में पदस्थापित सभी आयुष चिकित्सक व आरबीएसके डॉक्टर महेन्द्र कुमार,अमरनाथ चौरसिया व डॉ०माहे कायनात ने सोमवार को आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त नेतृत्व में 6 सूत्री मांग के खिलाफ काला बिल्ला लगा ड्यूटी कर विरोध जताया गया।इस दौरान आयुष एसोसिएशन ऑफ बिहार के जिलाध्यक्ष डॉ० महेंद्र कुमार ने बताया की जिला के सभी कोविड ड्यूटी में तत्पर आयुष कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी व सीएस को अपनी छह सूत्री मांग क्रमश: मानदेय 65 हजार प्रतिमाह अतिशीघ्र किया जाए,3270 आयुष चिकित्सको की बहाली अतिशीघ्र हो,संविदा पर कार्यरत सभी चिकित्सको को स्थायी बहाली किया जाए,स्थायी चिकित्सको /कर्मियों की भांति संविदा चिकित्सको /कर्मियों का मृत्यु उपरांत सभी लाभ दिया जाए,चिकित्सको की मृत्यु उपरांत 50 लाख का बीमा,परिवारीक पेंशन एवम एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा संक्रमित चिकित्सक को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बेड एवं आवश्यक आरक्षित हो को ले ज्ञापन सौंपा जाएगा।उक्त मांग पूरी नही होने पर 10 मई से लेकर 12 मई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया जाएगा।अगर फिर भी मांग पूरी नही होती है तो आगामी 15 मई से जिले के सभी संविदागत आयुष चिकित्सक सहित सभी कर्मी तथा आरबीएसके जितने डॉक्टर है वह मज़बूरन होम आईशोलेसन करने पर अमादा हो जाएंगे।