दिघवारा-कोरोना महामारी के भयावहता काल में भी जिविका दीदी अपने कर्तव्यों को वेखुवी से पालन करने में पीछे नहीं हट रही हैं । सोनपुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मास्क निर्माण कर उसे निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और जिविका से जुड़कर महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित करने में राज्य सरकार जिविका दीदी को मास्क निर्माण करने की जिम्मेदारी सौंपी है साथ ही सभी जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक जीविका दीदी द्वारा बनायी गयी मास्क का प्रति परिवार 6 मास्क निःशुल्क वितरण की जाए जिससे बढ़ते कोरोना महामारी पर अंकुश लग सके । सोनपुर बीपीएम मुकेश कुमार ने बताया कि 100 से भी ज्यादा जीविका दीदी अपने घरों में रहकर मास्क का निर्माण कर रही है । इस महामारी में जीविका दीदी द्वारा बनाए गए मास्क को विद्यालय, प्रखंड एवं अन्य स्तरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। बीपीएम मुकेश कुमार ने यह भी बताया कि सोनपुर प्रखंड कार्यालय से 3 लाख 43 हजार 180 मास्क का आर्डर मिला है जिसमे शनिवार तक 32 हजार 8 सौ मास्क कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है बहुत जल्द ही दिए गए मास्क आर्डर को कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा । लॉक डाउन में थोड़ी परेशानी हो रही है । जीविका दीदी को कपड़ा ,धागा और रबर उपलब्ध करा दिया जाता है तथा जीविका दीदी द्वारा मास्क का निर्माण कर केंद्र पर पहुँचा देती है फिर उस मास्क को सेनेटाइज करते हुए ऑर्डर के अनुसार उसे संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाता है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक मास्क के निर्माण में जीविका दीदी को 3 रूपये प्रति मास्क मेहनताना के रूप में भी दिया जा रहा है, जो अभी के समय में अपने आप में मायने रखता है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मास्क अधिक से अधिक उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि सरकार ने जो घोषणा की है कि प्रत्येक परिवार में 6 मास्क देना है इसकी आपूर्ति जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए हमारी दिदिया दिन- रात मेहनत करते हुए अच्छे मास्क का निर्माण करते हुए सभी मास्क को सेनेटाइज कर उसे प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने में लगी रहती है । जिविका दीदी ने बतायी कि इस महामारी व बढ़ती महंगाई में मात्र 3 रुपये मास्क निर्माण के लिए मिलती है जो बहुत कम है साथ ही राज्य सरकार जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घरेलू उधोग को बढ़ावा दे साथ ही मेहनताना उचित दे जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके । सोनपुर बीडीओ शुदर्शन कुमार व पंचायती राज पदाधिकारी अनील कुमार ने बताया कि जीविका द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है । महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है । जीविका के बीपीएम मुकेश कुमार , संदीप कुमार ,भीम सिंह, आंनद कुमार ,रवि कुमार, प्रिया कुमारी ,अमृता कुमारी ,खुशबू कुमारी,संगीता कुमारी आदि मास्क निर्माण कार्य में काफी तन्मयता से लगे हुए हैं ताकि जल्द से जल्द और अधिक से अधिक मास्क का निर्माण हो सके तथा आम लोगों तक पहुंच सके।
0 Comments