गरीब रक्षक आर्मी महिला विंग ने किया सेनेटाइजर वितरण
दिघवारा (सारण)सोनपुर प्रखंड अंतर्गत बैजलपुर नया टोला मे विभिन्न महिला ग्रुपो के बीच गरीब रक्षक आर्मी की महिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी सुकांती देवी द्बारा महिलाओं के बीच मास्क, वितरण किया गया।
मौके पर संगठन की सचिव हैप्पी कुमारी ने कहा कि कोविड 19 को ले हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उनहोने उपस्थित सभी महिला ग्रुप के सदस्यों को बताया कि हमेशा मास्क का प्रयोग करे, सोशल डिस्टेंस का पालन करे। किसी काम को करने से पहले हाथ को साबून से धोएं।
मौके पर संगठन के संयोजक प्रभात रंजन , प्रीति कुमारी, करीना कुमारी, निशा कुमारी समेत दर्जनों महिला मौजूद रही।
बैजलपुर केशो तथा फकीर में घर की गृहणियों को 1 - 1 लीटर फ्लोर सेनेटाइजर का बॉटल दे घर को हर दिन साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया। वहीं महदल्ली चक, सैदपुर , खरिका तथा शाहपुर के प्रत्येक घर में जा जाकर खुद सेनेटाजइजेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं संगठन के संयोजक प्रभात रंजन ने बताया कि टीम लगातार असहाय और लाचार लोगो तक ऑक्सीजन, मास्क, सेनेटाइजर, दवा, खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे है तथा बैजलपुर, दुधैला गाछी में पहले ही एहतियातन छिड़काव किया जा चुका है। संगठन के संयोजक प्रभात रंजन ने बताया कि महदल्ली चक में संगठन के अमरदीप सिंह, सैदपुर में रौशन कुमार, खरिका में यशवंत कुमार तो शाहपुर दियारा में करिमन यादव एवं अमेरिका यादव के नेतृत्व में छिड़काव करवाया जा रहा है तो बैजलपुर में वितरण का कार्य मनीष कुमार, अदालत कुमार, आकाश कुमार, अभिमन्यु कुमार के द्वार किया गया।
0 Comments