मांझी। बीती रात्रि मांझी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई तथा ईंट पत्थर चले जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। सूचना पाकर मांझी थाना पुलिस पहुंची तबतक दोनों पक्ष के लोग फरार हो चुके थे। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। एक पक्ष का कहना है कि पंचायती के बाद निर्धारित जमीन में मैं चारदीवारी बना रहा था। मजदूरों के चले जाने के बाद देर शाम दूसरे पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर से नव निर्मित दीवाल जबरन तोड़ दिया। उधर दूसरे पक्ष का कहना है कि जिस जमीन में चारदीवारी बन रहा था उसपर पंचायती में फैसला विचाराधीन था। चारदीवारी को तोड़ दिए जाने के बाद दूसरे पक्ष के फागु यादव के परिजनों ने हमला कर दिया और दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई। इस दौरान गौतम यादव के दरवाजे पर जमकर तोड़फोड़ की गई। दरवाजे पर खड़ी टैक्टर तथा मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस मामले की सघन जांच पड़ताल कर रही है। गौतम यादव की पत्नी प्रेमा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। जिस पर चारदीवारी खींचे जाने का विरोध करने पर सभी लोग मिलकर हमला कर दिए एवं घर पर रखे बाइक ट्रैक्टर कल आदि सामान तोड़कर घर में रखे लगभग डेढ़ लाख का आभूषण लूट लिए।

जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि चारदीवारी को तोड़ने में  टैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है। मालूम हो गौरी गांव के फागु यादव तथा गौतम यादव के बीच लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायती भी हो चुकी हैं पर विवाद यथावत है। दोनों पक्षों के बीच पहले से मुकदमा भी चल रहा है। इस विवाद को लेकर एक सप्ताह पहले भी मारपीट हुई थी। दोनों पट्टीदारों के बीच अक्सर होने वाले मारपीट व विवाद से आजिज ग्रामीणों ने बीचबचाव तक नही किया।