रघुनाथपुर, सीवान।प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में बुधवार को वृद्ध मरीज के मौत से अपरा तफरी मच गई । डिप्टी में तैनात डाक्टर ने मरीज का परिक्षण किया । मरीज को आक्सीजन लेबल 80% से नीचे होने पर सीवान रेफर किया । एम्बुलेंस में चढ़ाने के क्रम में दम तोड़ दिया । परिजन रोने चिल्लाने लगे । इधर परिजन व असमाजिक तत्वों ने मेडिकल स्टाप से नोक छोक करने लगे । इस क्रम में दो होम गार्ड जवान व महिला स्टाप जख्मी हो गई । इस हंगामा को शांत कराने के लिए आइसोलेट मैनेजर एम आलम ने दूरभाष से प्रखंड वरीय पदाधिकारी को सूचना किया । बिडीओ संतोष कुमार मिश्रा , अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डी एस पी विवेक कुमार शर्मा के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ । शव को वापस घर के लिए अंतिम संस्कार भेज दिया गया । डिप्टी में तैनात डांक्टर ने निखती कला निवासी 60 वर्षिय श्याम बिहारी मांझी के रूप में मृतक शव को चिन्हित किया गया ।
वही स्वास्थ्य मैनेजर आइसोलेट एम आलम ने दूरभाष पर बताया कि बुधवार से आधा दर्जन स्टाप पौजेटीव होने से कर्मचारी की कमी हो गई है । स्टाप की कमी को समाप्त करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को सूचित किया जायेगा । खबर प्रेषित करने तक थाना को लिखित शिकायत नहीं दी गई है ।
0 Comments