धुमधाम से मनी भगवान परशुराम जी की जयंती
सिसवन ।भगवान परशुराम की जयंती शुक्रवार को प्रखंड के कई स्थानों पर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जहां उनके कार्यो से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया ।कोरोना काल में लाकडाउन एवं सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई गई।कचनार मे आयोजित भगवान परशुराम जी की जयंती समारोह में कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजीत उपाध्याय ने कहा जिस तरह भगवान परशुराम ने अन्याय,अत्याचार व बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी आज समय है कि हम भी उसी तरह समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़े। कौशल मिश्रा ने कहा कि परशुराम से प्रेरणा लेकर हमें अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार रहना पड़ेगा। आयोजक आत्मा उपाध्याय ने परशुराम के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर भुली बाबा, आलोक दुबे, भोला पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय, चंद्रभूषण उपाध्याय, रवि उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, प्रिंस उपाध्याय, कैलाश उपाध्याय, मुन्ना उपाध्याय, विष्णु दत्त उपाध्याय,विमलेश उपाध्याय, सुनील उपाध्याय मौजूद थे।
0 Comments