मांझी। पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई को लेकर मांझी में सत्य प्रकाश उर्फ सत्या सिंह के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला-दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार द्वारा एक साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है। एक तरफ नदी में तैरती लाशें मिल रही हैं। अस्पताल में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से सैकड़ों कोरोना-संक्रमित लोग प्रतिदिन मर रहे हैं। ऑक्सीजन, एंबुलेंस व दवा की पर्याप्त व्यवस्था नही है। पप्पू यादव अगर किसी तरह मरीजों की मदद कर रहे हैं तो सरकार को इसमें परेशानी क्या है। जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार से पप्पू यादव की अविलंब रिहाई की मांग  की। मौके पर सिकंदर अली, अमित कुमार, आदित्य कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव, चंदन कुमार यादव, अकाश कुमार, शिवमंगल कुमार आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।