सिसवन ।ग्रामीण क्षेत्रो में आज के समय मे टेस्टिंग बढ़ाने का जरूरत है ताकि बाहर से आये हुए व्यक्तिओ का समय से पहचान हो सके और जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है गांवो में कोरोना फैलने से रोका जा सके। यह बातें कुंदन कश्यप उच्च विद्यालय रामगढ़ शिक्षक ने कही।इसकी ब्यवस्था सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर की जानी चाहिए नही तो ओ दिन दूर नही जो कि गांवो में भी कोरोना की सुनामी से काफी हद तक ग्रामीण जनो की क्षति हो सकती है।सुदूर देहात में रहने वाले लोग बुखार,खासी होने पर दवा खा कर ही काम चलाते है। जबकि टेस्टिंग का अभाव होने से जान भी चली जा रही है। यदि सहीसमय पर जांच और दवा की उपलब्धता होती कई जाने बचाई जा सकती है। शादी विवाह के मौसम में लोग लापरवाह हो कर जा रहे है यह भी कोरोन बिस्फोट का कारण माना जा सकता है ।
0 Comments