हृदयगति रूकने से समाजसेवी कि मौत
सिसवन
जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र भारती के पिता रामगढ़ पंचायत के चिरैया मठिया गांव निवासी समाजसेवी परमानंद भारती कि मौत शनिवार की देर रात हृदयगति रूकने से हो गई।वे 100 वर्ष के थें।इनके निधन का समाचार मिलते ही पुरें क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उनके निधन पर सांसद कविता सिंह, जदयू नेता अजय सिंह,डॉक्टर अरविंद आनंद, सुरेंद्र भारती, पुर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, राजेश प्रसाद, आदि ने शोक व्यक्त किया है।
0 Comments