गरखा सारण।चिरांद रोड में पचभिडिया के समीप तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से बाइक पर सवार महिला की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई। मृतिका अपने भाई के साथ अपने घर जा रही थी। अपने मायके गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर  से अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा लौट रही 35 वर्षीया नूरजहाँ बीबी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर लगने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई।जिस पर सवार महिला की मौत मौके पर ही हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। बोलेरो का चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है।घटना के बाद मृतिका के परिजन व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।जिससे कुछ समय तक जाम की स्थिति हो गई।पुलिस के समझाने के बाद भीड़ शान्त हुई।