सिसवन:- बखरी में चालू हुआ ऑप्टिकल फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा


भारत नेट परियोजना के अंतर्गत हर घर तक फाइबर इंटरनेट को सीएससी केंद्र बखरी (चंदन शर्मा) के द्वारा बखरी पंचायत भवन पर नि:शुल्क हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराया गया।

जैसा कि केंद्र संचालक चंदन शर्मा ने बताया कि अब पंचायतवासियों को बढ़िया स्पीड का इंटरनेट सेवा मिल सकेगा।