सिसवन थाना क्षेत्र के शुभंकर छपरा गांव में फ़िशिंग कैट मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार शुभंकर छपरा गांव के एक कुएं में फिशिंग कैट होने की खबर जैसे क्षेत्र में फैली, लोगों की भीड़ फिशिंग कैट देखने के लिए इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सिसवन अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिओ इंद्रवंश राय ने वन विभाग के अधिकारियों की इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की मानें तो फिशिंग कैट  दो दिनों से कुएं में गिरा हुआ है। ग्रामीणों को कुएं में फिशिंग कैट  गिरे होने की खबर उस समय लगी जब ग्रामीणों द्वारा कुएं कि ओर से अजीब तरह के भयानक  आवाज रह रह कर आ रही थी। आवाज की पहचान करने को लेकर ग्रामीण उस क्षेत्र की तरफ गए तो देखें कि कुएं में एक फिशिंग कैट गिरा पड़ा है। तथा वह कुएं से बाहर निकलने के लिए बार-बार वह छलांग लगा रहा है। छलांग लगाने के साथ वह दहाड़ भी रहा है, फिशिंग कैट देखकर ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर फिशिंग कैट  को वन विभाग द्वारा नहीं ले गया और फिशिंग कैट गलती से बाहर निकाल गया तो बड़ा खतरा कर सकता है। मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य अंगेश कुमार महतो ने अविलंब फिशिंग कैट को निकालकर जंगल में छोड़ने को लेकर अधिकारियों से मांग की। इस संबंध में सिओ इंद्रवंश राय ने बताया कि वनन विभाग फ़िशिंग कैट को ले जाएगा।