दाउदपुर सारण।शहीद छठ्ठू गिरि स्मारक समिति की बैठक स्थानीय दाउपुर के स्मारक परिसर मे हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शारदानंद सिंह ने की।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड19के प्रोटोकॉल के तहत शहादत दिवस मनाया जाएगा जिस की तैयारी चल रही है।इस मौके पर उपस्थित सदस्यों का बैठक मे स्वागत करते हुए शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन कुमार गिरि ने कहा कि उक्त समारोह मे देश एवं राज्य स्तर के जाने माने साहित्यकार, रंगकर्मी, बुद्धि जीवी एवं राजनेता भाग लेंगे, जिसकी विधिवत सूचना दी जा रहीं है।आगामी बैठक 11 जुलाई 2021 को होगी।मौके पर शिक्षक नेता सह स्मारक समिति के संयोजक उदय शंकर गुड्डू, का.अरण कुमार, शिवनाथ पुरी, केदार यादव, गया राय, बसंती देवी, भागवत प्रसाद, नागेन्द्र गिरि के अलावा दाउदपुर पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह सहित दर्जनों की संख्या मे सदस्य उपस्थित थे।