सिसवन सिवान मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घुरघाट चट्टी के पास सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची घुरघाट गांव सुजीत कुमार महतों की 3 वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी उर्फ मुस्कान कुमारी बताई जा रही है। घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजा आदि की मांग को लेकर साढ़े तीन घंटे तक घुरघाट चट्टी के समीप सड़क जाम कर दिया।जिससे लोग खासा परेशान रहे।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घुरघाट गांव निवासी सुजीत कुमार महतो कि 3 वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी मुस्कान करीब 11 बजे अपने एक सहेली के साथ सड़क पार कर रही थी तभी सिसवन कि तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई तथा पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।घटना के बाद परिजन स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्ची को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकि गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकि मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव, एएसआई अरविंद कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ,सिओ इंद्रवंश राय मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन सड़क जाम कर रहे युवक मुवावजे कि मांग कर रहे थे।प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के काफी मान मनौव्वल के बाद सड़क जाम हटवाया।
0 Comments