माँझी से बिरेश सिंह की खास रिपोर्ट
मांझी बिधुत अभियंता के निर्देशानुसार ताजपुर फिडर एवं रसूलपुर क्षेत्र में जो भी बिधुत उपभोक्ता बिना मीटर का विजली उपयोग कर रहा वे उपभोक्ता एक सप्ताह के अंदर विजली मीटर लगवा लें ।
बिधुत अधिक्षक अभियंता अंचल छपरा , विधुत कार्यपालक अभियंता प्रमंडल के निर्देशानुसार मांझी एकमा के अन्तर्गत मीटर रहित उपभोक्ता जिनके परिसर में मीटर नहीं लगा है । एवं विधुत का उपयोग कर रहे हैं । वैसे उपभोक्ता स्थानीय मिस्त्री , स्थानीय कार्यालय से सम्पर्क कर मीटर लगवाने की सुनिश्चित करें । अन्यथा विधुत बिच्छेद कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।इसकी विशेष जानकारी ताजपुर फिडर के जेई अरविंद कुमार सिंह ने दूरभाष पर जानकारी दिया ।
0 Comments