मांझी। लेफ्टिनेंट बनने के बाद अपने गांव मदनसाठ पहुंचे आदर्श आनंद का क्षेत्र के युवाओं ने दर्जनों बाइक के साथ आगवानी कर जोरदार स्वागत किया। उसके बाद फूल-माला पहना कर जुलूस के साथ बाइक से कई गांवों का भ्रमण करते हुए मदनसाठ गांव पहुंचे। इसके पूर्व छपरा जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद आदर्श आनंद ने माता शिक्षिका सीमा कुमारी व पिता मनदेव सिंह के पैर छुए तो उन्होंने गदगद होकर अपने गले लगा लिया।

गांव पहुंचने पर दरवाजे पर जुटे लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी गई। मांझी प्रखंड के टेघड़ा गांव निवासी व शिमला में आईजी के पद पर कार्यरत जयप्रकाश सिंह ने मोबाइल फोन कर लेफ्टिनेंट आदर्श आनंद एवं उनके माता-पिता को बधाई दी। बधाई देने वालों में कई अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हैं। बता दें वर्ष 2016 में एनडीए की परीक्षा में सफल होने के बाद आदर्श आनंद तीन वर्षों तक ट्रेनिंग के उपरांत तीन दिन पहले हीं 12 जून को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से पासिंग आउट हुए हैं। लेफ्टिनेंट बनने के बाद गांव आगमन पर ग्रामीणों में काफी खुशी है।