नगरा प्रखंड।क्षेत्र के खैरा थाना एवं नगर ओपी में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा नहीं करने की शपथ के साथ ही वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर खैरा विकास कुमार सिंह एवं नगरा ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने थाना परिसर में वृक्षारोपण कराने के साथ ही थाना के सभी पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ शपथ लिया कि हम लोग किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे तथा समाज के लोगों को भी समझाते हुए जागरूक करेंगे कि किसी भी प्रकार की नशा नहीं कीजिए।
मशरक सारण अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों के साथ नशा मुक्ति का शपथ लिया गया। शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया
पानापुर।अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर स्थानीय थाने में पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों ने नशा न करने की शपथ ली।इससे पहले थाना परिसर में थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया ने वृक्षारोपण किया।इस मौके पर बीडीओ मो.सज्जाद ,सीओ रणधीर प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बनियापुर ।नशामुक्ति दिवस पर बनियापुर ,सहाजितपुर दोनों थाना में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापक रूप में नशामुक्ति दिवस का आयोजन किया गया,साथ ही थाना परिसर में दर्जनों फलदार वृक्ष लगा कर नशामुक्त समाज बनाने का शपथ लिया गया,जहा पुलिस पदधिकारियी पुलिस कर्मियों जन प्रतिनिधियों ने स्वयं शराब नही पीने तथा नशा मुक्त समाज बनाने, का शपथ लिया।जहा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।सरकार की यह अभियान तभी संभव है,जब एक एक जनता की सहभागिता होगी,जन चेतना से नशामुक्ति हो सकती है,वही साहाजितपुर थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार ने अपने थाना के शपथग्रहण समारोह में कहा कि जब तक आम जनता में नशामुक्ति के लिए जागरूकता नही आएगी,सरकार का यह मिशन सफल नही हो सकता,जरूरत है।
दाउदपुर ।नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में शपथ-ग्रहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों, पुलिस बल के जवानों एवं कर्मियों ने कभी शराब नही पीने और न पीने देने की शपथ ली। वहीं थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार की नशा करके व्यक्ति खुद को बर्बाद तो करता हीं है उसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। वैसे भी बिहार में शराब-बंदी लागू है। ऐसे में इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए पूरे समाज एवं हर आदमी को पुलिस का सहयोग करना जरूरी है। साथ हीं सभी लोगों को किसी भी प्रकार की नशा नही करने की शपथ लेनी चाहिए। तभी नशा-मुक्त शांति-प्रिय व सुंदर समाज का निर्माण होगा। वहीं पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। वृक्ष हमारे पूर्वजों के धरोहर हैं। उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। मौके पर एसआई नवल किशोर सिंह, उमेश पांडेय एएसआई बिजेंद्र प्रसाद यादव, राम आशीष सिंह, सुनील कुमार राज, सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, राम सूरत प्रसाद, वीर बहादुर सिंह, नागेश्वर सिंह, रवि कुमार, महिला पुलिस कर्मियों में रूपम कुमारी, डिम्पल कुमारी, बंधन कुमारी, शशि देवी, बिंदु देवी, मालती देवी आदि मौजूद थे।
0 Comments