*

नौतन बाजार के गल्ला मंडी में हल्की सी बारिश क्या होती है, कि नाले के पानी सड़क पर जम जाता है । फिर नाले का गंदा पानी और वर्षा का पानी से गलियाँ पूरी तरह भर जाती हैं, जिससे आने जाने वालों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आते जाते वाहनों से गलियों की दिवारों पर गंदे पानी छींटे तो पड़ते ही हैं, कभी-कभी राहगीरों पर भी ये छींटे पड़ जाते हैं। बता दें कि नौतन गल्ला मंडी में बने नाले के पानी का निकास नहीं होने से ये समस्या उत्पन्न होती रहती है। उक्त गल्ला मंडी एवं सब्जी मंडी से प्रखंड मुख्यालय की दूरी मात्र 100 से 150 मीटर है; जबकि नौतन थाने की दूरी महज 200 से 250 मीटर है। थाने के स्टाफ तथा प्रखंड के कर्मचारी तक इसी सब्जी मंडी से सब्जी ले जाते हैं। फिर भी इस मंडी किसी की नजर नहीं जा रही है। वहाँ के स्थानीय सब्जी व्यवसायी से इस सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि  जनप्रतिनिधियो एवं स्थानीय प्रशाशन की कमी के कारण यह सब देखने को मिल रहा है। जब मिडिया से स्थानीय मुखिया की बात हुई, तो उन्होंने कहा कि इस सब्जी मंडी में जो नाला बना है, वह सांसद मद से बना है। इसके ऊपर जो स्लैब रखा गया है वह लगभग 30 से 40 फिट तक लंबा है, जिसके चलते नाली की सफाई करा पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों के अंदर हमारे फंड से दूसरे नाले का निर्माण कराया जाएगा तथा पुराने नाले की सफाई भी कराई जाएगी। इसके अलावा नाले पर छोटे-छोटे स्लैब भी रखे जाएंगे, जिससे नाले कि सफाई असानी से की जा सके और आने वाले दिनों में इस समस्या का निदान हो सके।