रघुनाथपुर सीवान
थाना क्षेत्र के अमवारी गांव के विगत रात मंगलवार को शराब बिक्री नहीं करने के विरोध परिजनो ने बिबाहिता की हत्या करने की मामला प्रकाश में आया । ग्रामिण सूत्रों के अनुसार हिन्दू पद्धति मुताबिक दो वर्ष पूर्व बीस वर्षिय सपना देवी की शादी अमवारी निवासी लछुमन राम के पुत्र गोविन्दा राम से हुई थी । जिससे एक लडका जन्म हुआ था । कुछ माह बाद परिवार में शराब बिक्री को लेकर विवाद चल रहा था । लछुमन राम के घर में विवाहिता सपना देवी की हत्या हुई । इस घटना की सूचना मिलते विवाहिता के भाई व माता ने पुलिस को लेकर उक्त गांव पहुंची । थानाध्यक्ष प्रशिक्षु विवेक कुमार शर्मा व स अनि संजय कुमार सिंह ने तीन बजे रात में शव को कब्जे लेकर घटना का जायजा लिया । पुलिस ने सुबह में शव को पोस्टमार्टम के लिए जवान समेत सीवान सदर अस्पताल भेज दी । वही शर्मा ने बताया कि विवाहिता के गले में रस्सी का दाग है । मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विशेष खुल्लासा हो सकता है । इधर परिजन के ससुर ,पुत्र ,सास वह अन्य सदस्य पुलिस के आने आहट पर घर से भूमिगत है । अमवारी गांव में मातम छा गया ।
0 Comments