वर्षो वाद भी बाढ़ से क्षति ग्रस्त हुई सड़को का मरमती या गड्ढे नही भराई होने से ग्रामीण है आक्रोश किया प्रदर्शन।



अमनौर(सारण)पिछले वर्ष आई बाढ़ से प्रखण्ड के परशुरामपुर गुना छपरा गांव के कई ग्रामीण सड़के बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई थी।एक वर्ष से अधिक दिन होने के बावजूद भी सड़क की मरमती नही कराई गई।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के बिरुद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गुना छपरा से परशुरामपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क पिछले वर्ष आई भीषण बाढ़ में बुरी तरह टूट गई थी,सड़क  छोटी तलाब की तरह बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है।बच्चे इस गड्ढे में मछली मारते दिखेंगे।सरकार के अधिकारी मुख्य पथ पर मिट्टी भरवाई गई।लेकिन ग्रामीण सड़को को उसी हालत में छोड़ दिया गया,जिस कारण ग्रामीण एक किलोमीटर दूरी तय कर गांव में जाते है या मुख्यालय आते है।कई बार मुखिया बिधायक को लिखित आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया पर कोई लाभ नही।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क के बीच बने गड्ढे को भरवाने की मांग किया।प्रदर्शन करने वालो में श्रवण कुमार यादव,पप्पू कुमार,अरुण कुमार,राकेश कुमार,राजा महतो,अजय राय, भरत राय, राजेश पंडित,बुधन राय, सैपुल खान,चननु कुमार,धनावती देवी,सामंती परदेशी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।