थानाक्षेत्र के महरौली गाँव में दुष्कर्मी ने पुलिस के दबाव में आकर थाना में स्लेंडर किया । थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 73/21 कांड के तीन आरोपीत संदीप कुमार , वचन कुमार व चन्द कुमार पूर्व में जेल भेज दिया गया था । इधर शशि कुमार राय ने रविवार को थानाध्यक्ष के भय अपने आप को थाना को सौंप दिया । उन्होंने कहा कि पूर्व में पीड़िता के आरोप पर चार लोगों को नामजद किया गया था । सोमवार को पुलिस ने चौथे आरोपीत शशि कुमार राय को सीवान जेल भेजा गया ।
0 Comments