मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित हनुमान वाटिका मन्दिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह पंच कुंडीय श्री रुद्र महायज्ञ के सिलसिले में बुधवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा राम घाट से निकल कर मांझी दक्षिण टोला स्थित प्रसिद्ध मद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर वापस राम घाट पहुंची। संत रामप्रिय दास के संयोजकत्व में आयोजित यज्ञ में देश के विभिन्न राज्यों से पधारे दर्जनों साधु संतों की टोली कलश यात्रा में सबसे आगे चल रही थी।बीच में रथ पर सवार प्रतीकात्मक राम लक्ष्मण जानकी तथा हनुमान विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे।
गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल रंग विरंगे परिधानों में सुसज्जित सैकड़ों महिला व पुरुष हर हर महादेव का जयघोष कर रहे थे।
यज्ञ के संयोजक संत ने बताया कि शुक्रवार को अग्निमंथन के साथ विधिवत हवन पूजन व प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा। रात्रि में वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध प्रवाचक वैराज्ञानंद जी महाराज तथा केवानी के संत चंद्रभान द्विवेदी कथावाचन करेंगे।
यज्ञ में अपने अपने शिष्यों की टोली के साथ पधारे वृंदावन धाम के महामंडलेश्वर ताटम्बरी बाबा तथा अयोध्या के संत क्रमशः राम संतोष दास एवम संत गोपाल दास द्वारा सरयु के तट पर धुनी रमाकर पूजा अर्चना कर रहे बड़ी संख्या में साधु संत मिनी अयोध्या का नजारा प्रस्तुत कर रहे हैं। 24 जून को बृहद भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा। संत रामप्रिय दास जी महाराज के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा में संत रामदास जी महाराज मनोज प्रसाद।सरपंच
। प्रो रघुनाथ ओझा जदयू नेता निरन्जन सिंह रंजन शर्मा गोपाल शर्मा लाल बाबू सिंह घनश्याम ओझा उमाशंकर ओझा रामाधार यादव योगेंद्र सिंह धड़ाका सिंह अशोक सिंह ललित मोहन शर्मा सुभाष सिंह छोटे मिश्रा मोती यादव सत्येन्द्र सिंह कुंदन कुमार सिंह ओमप्रकाश पाण्डेय तथा धनजीत गुप्ता आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।
0 Comments