माँझी से बिरेश सिंह की रिपोर्ट
सारण जिले के मांझी प्रखंड के मदनसाढ पंचायत के मदनसाढ गांव के मानदेय सिंह के प्रथम पुत्र आदर्श आनंद को लेफ्टिनेंट वनने के बाद । मांझी बिधान सभा क्षेत्र के जितेंद्र सिंह द्वारा आदर्श आनंद के गांव पहुंच कर मिठाईयां खिलाई ।
साथ ही उन्होंने संवाददाताओं को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि आदर्श आनंद गांव के नाम के साथ जिला का भी नाम रौशन किया है ।
0 Comments