रघुनाथपुर सीवान
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार को पुलिस ने 118 लिटर देशी शराब बरामद किया । पुलिस के आहट मिलते ही धंधेबाज भागने सफल रहा । थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि संध्या गश्ती में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल के स अनि जय प्रकाश सिंह ने जवानो के साथ छापामारी किया । प्रभाकर ने कहा कि धंधेबाजों को गिरफ्तार करने को लेकर नाम का खुलासा नहीं की गई । रकौली घाट से दो बोरी , हरनाथपुर गांव से दो बोरी जप्त किया गया । इस बरामदगी में 118 लीटर देशी शराब जप्त किया गया है । थाना कांड 140/21 तहत शराब बेचना ,पीना व पीलाना अपराध के क्षेणी से आने से रकौली निवासी , भूसी टोला निवासी व हरनाथपुर निवासी को नामजद किया गया है । प्रभाकर ने कहा कि धंधेबाजों को गिरफ्तार करने की प्रतिक्रिया जारी है ।
0 Comments