5
सोनपुर---सोनपुर थानाध्यक्ष सोनपुर पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ 2 युवक को गिरफ्तार कर लिया इस बात की जनकारी देते हुए थानाध्यक्ष अकील अहमद ने मंगलवार को बताया चोरी की उक्त बाइक पिछले सप्ताह गोविंदचक अम्बेडकर नगर से चोरी हुई थी। सोनपुर दरिहारा रोड में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त बाइक को सोमवार को बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों में गोविंदचक के राजरत्न कुमार तथा टरवां मंगरपाल के कुंदन कुमार शामिल है।गिरफ्तार किए गए दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है पूरी जनकारी हासिल की जा रही है ।
0 Comments