सोनपुर---सोनपुर प्रखंड के पहलेजा ओपी क्षेत्र के जेपी सेतु के बजरंग चौक स्थित सुल्तानपुर गाँव में शराब बेचने वाले धन्यवाद के यहां छापामारी कर मौके पर 2 गैलन में रखे 55 लीटर देसी शराब को पुलिस ने जप्त कर ली वहीं पुलिस के गाड़ी को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा । इस बात की जानकारी देते हुए पहलेजा ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने अभी बताया कि 55 लीटर देसी शराब सुल्तानपुर से बरामद किया गया है । इस संबंध में सुल्तानपुर के अशोक राम को शराब धंधेबाज के विरुद्ध पहलेजा ओपी में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
0 Comments