सोनपुर---सोनपुर नगर पार्षद के विरुद्ध में अविश्वास प्रस्ताव की बैठक आगामी 5 अगस्त को तिथि निर्धारित करते हुए सोनपुर नगर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने इसकी जानकारी मंगलवार को  पत्र जारी करते हुए सभी वार्ड पार्षदों को अवगत कराते हुए  कहा कि 5 अगस्त को 11:30 बजे में नगर पंचायत के कार्यालय सभागार में होनी है । बता दें कि 21 में 12 पार्षदों ने नगर पंचायत के मुख्य पार्षद जितेंद्र कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ विभाग के अधिकारियों को मुख्य पार्षद के खिलाफ आवेदन दिया गया था । जहां आवेदन के आलोक में विभागीय कार्रवाई करते हुए यह आदेश निकाली गई है ।