4 अगस्त से पार्ट वन में नामांकन के लिए होंगे आवेदन 




छपरा  :  जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में  स्नातक में नामांकन कराने की उम्मीद लगाए इंटरमीडिएट पास छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से खुशखबरी मिल चुकी है। स्नातक पार्ट वन सत्र 2021 -  24 में नामांकन के लिए आवेदन 4 अगस्त से किए जा सकते हैं। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ ए के झा ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड 2021 - 24 के लिए 4 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक आवेदन छात्र कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन होंगे । सारी जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं तथा आवेदन जेपीयू के वेबसाइट पर ही किए जाएंगे। त्रुटियों में सुधार 12 से 13 अगस्त तक होंगे तथा नामांकन की तिथि 24 से 29 अगस्त निर्धारित की गई है।

   गौरतलब है कि इसके पहले छात्रों को स्नातक में नामांकन कराने के लिए अपने प्रतिष्ठा विषय के साथ 10 महाविद्यालयों का विकल्प के रूप में चयन करना होता था । लेकिन इस बार के नामांकन में मात्र 5 ही महाविद्यालय को विकल्प के रूप में चुनना है । डॉ झा ने बताया कि छात्रों को सूचना ई-मेल पर भेजी जाएगी।