मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बड़ी मुशहर टोली गांव के पास लगातार हो रही बारिश से एक करकटनुमा मकान का दिवाल गढ़े में गिर पड़ा जिससे कमरें में सो रहा लड़का ईट में दब गया और मामूली रूप से घायल हो गया। मामला है कि बड़ी मुशहर टोली गांव के पास ट्रकों को वजन करने के लिए मां अम्बिका भवानी कांटा लगा है जिसका सारा मशीनरी समान करकटनुमा मकान में लगा हुआ है लगातार हो रही बारिश से एक तरफ का दिवाल एकाएक भड़भड़ा कर गिर पड़ा।वही कमरें में सो रहा मंजीत कुमार पिता ललन राम ईट के नीचे दब गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने घायल को बाहर निकाला और निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। लोगों ने बताया कि घटना दिन के उजाले में हुई जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।दीवाल गिरने से लाख रुपए से ज्यादा की क्षति का आकलन किया गया है।
0 Comments