सिसवन (सिवान)

चैनपुर ओपी थाना पुलिस ने  2 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ़्तार किया है। मामले की पुष्ठि करतें हुए ओपी पुलिस ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति नगई गांव निवासी राजहरण महतो का पुत्र गणेश महतो है।  जिसे नगई मेहंदार तिन मोहानी के पास से गुरुवार को देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर प्लोथीन में रखें  दो लिटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्र वार को उसे न्यायिक हिरासत में सिवान भेज दिया गया है।