दरौंदा। थाना क्षेत्र के बगौरा गांव स्थित हरिजन टोला के समीप बुधवार की सुबह युवाओं ने शराब लेकर जा रहे धंधेबाज से शराब व बाइक छीन लिया. जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहा. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात बगौरा हरिजन टोला और पासी टोला के लोगों में आपसी विवाद हुई. हरिजन टोला के सामने बुधवार की सुबह बाइक से देसी शराब लेकर जा रहा था. शराब की महक पा कर युवकों ने  कारोबारी को हरिजन टोला के समीप पकड़ लिया. शराब पकड़े जाने को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट भी हुई.  मारपीट के बीच मौके का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही  सअनि मिथिलेश कुमार घटना स्थल पर पहुँच गए. पुलिस ने मौके से 35 लीटर देसी शराब और कारोबारी के बाइक को जब्त कर लिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पासी टोला में छापेमारी भी किया. जहाँ से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. थाने में इस मामलें में एफआईआर दर्ज करने की  प्रक्रिया चल रही है.