सोनपुर--सोनपुर प्रखंड के नौडीहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहलेजा शाखा द्वारा किसान सम्पर्क अभियान के अंतर्गत एक मेगा कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें बैंक के तीन और शाखाएं गोला बाज़र, दरियापुर तथा मस्तीचक ने भी भाग लिया । कैम्प में सेंट्रल बैंक के महाप्रबंधक संदीप गुलाटी,क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश कुमार,सहायक महा प्रबंधक पटना ज़ोन संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक सारण के शशि कपूर व सोनपुर सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रमन कुमार चौधरी सहित पहलेजा शाखा ,दरियापुर,मस्तीचक के शाखा प्रबंधक भी उपस्थित थे। इस मेगा कैम्प में सभी शाखा के ग्राहक सेवा संचालक कुंदन कुमार सिंह, विजय कुमार दांगी,शशि कुमार चंद्रवंशी भी मौजूद रहे । इस मेगा कैम्प में शाखाओं से सैकड़ो किसानों ने भाग लिया। सभी किसानों ने भाग लेकर कृषि ऋण से मिलने वाले फायदे से संवंधित दिए गए जनकारी से अवगत हुए वही कई किसानों ने ऋण भी प्राप्त किया । मेगा कैम्प लगाने का मुख्य जनकारी देते हुए सोनपुर शाखा प्रबंधक रमन कुमार चौधरी ने बुधवार को बताया कैम्प लगाने का मुख्य उद्देश्य कृषि ऋण ,खाते को अपग्रेड करना व नए ऋण का वितरण करना था। आसपास के लोगो ने बैंक द्वारा चलाए गए इस अभियान की काफी प्रशंसा की ।
0 Comments