रघुनाथपुर सीवान 

सीवान डी सी एल आर अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को अपराह्न में अंचल का निरीक्षण किया । सिंह ने कहा कि इस निरीक्षण क्रम में अंचल के भूमि सुधार , दाखिल खारीज , मालगुजारी , अतिक्रमण व अन्य संचिकाओ का जांच किया गया । सिंह ने बताया कि विषेश रूप से दाखिल खारीज व लगान वसूली को 100  प्रतिशत   पुरा करने की निर्देश दी गई । कार्यालय से किसी तरह की कार्यो में कोताही करने वाले कर्मी पर कानूनी करवाई की जायेगी । मौके पर जिला कार्यालय प्रधान ब्रजेश कुमार  , अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा , सी आई महाबीर मांझी , अंचल प्रधान कृष्ण देव प्रसाद , रविन्द्र कुमार ठाकुर  , महेश कुमार मिश्रा  आदि सभी कर्मी मौजूद रहे ।