पानापुर (सारण) सास ननद की प्रताड़ना तंग एक नवविवाहिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी चांद हुसैन की शादी एक माह पूर्व समिमा खातुन के साथा हुआ था।शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा है जिससे तंग आकर नवविवाहिता गुरुवार को थाने पहुची एवं आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस को दिए आवेदन में समिमा खातुन ने आरोप लगाया है कि उसकी सास,ननद व पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।गुरुवार को उनलोगों ने उसके साथ मारपीट भी कर दी।आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सास को थाने बुलाकर आपसी सुलह समझौता कराते हुए मिलजुलकर रहने की हिदायत देकर घर भेज दिया।