सोनपुर-- सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत के जीविका समूह से जुड़े जीविका दीदी को जिविका समूह के सीएम विभा व मेनका ने सभी जीविका दीदीयो को विभिन्न प्रकार के दर्जनों पौधे का वितरण बुधवार को की । पौधा वितरण करने के उपरांत उपस्थित सभी जिविका दीदी को पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए जिविका समूह के सीएम विभा ने कहीं की धरती का आभूषण वृक्ष है ,इसके बिना प्राकृतिक खूबसूरत नहीं दिख सकती है । जिस तरह से लोग हरे- भरे पेड़ पौधे को कुछ वर्ष पहले काट दिया करता था जिसके कारण वायु प्रदूषित हो गई । पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गयी जब कोरोना काल में लोगों को संक्रमित होने के बाद ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो लोग पौधा से मिलने वाली ऑक्सीजन के महत्व को समझा । सभी दीदी अपने -अपने घर के आस-पास के लोगों को प्रेरित कर अपने जीवन में एक पौधा लगाने की अपील करते हुए यह भी कहि कि पौधारोपण के साथ-साथ उसकी संरक्षण भी जरूर करें । जिससे पौधा तैयार होकर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सके जिससे आप और आपके परिवार आसपास के लोग स्वस्थ रहे । सीएम मेनका कुमारी ने जीविका दीदी से आग्रह करते हुए कही कि अपने जीवन रक्षक पौधे का रोपण हर व्यक्ति को करना चाहिए। पौधा जीवन के लिए महत्वपूर्ण है । सरकार ने महिलाओं को जिविका समूह से जोड़ कर महिलाओं को उत्थान के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती है ।पौधा लेने के बाद सभी जिविका दीदी ने संकल्प लिया कि वे पौधे लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी । वह पौधा के रोपने से लेकर संरक्षण तक उसकी हर पल ध्यान देगी जिससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके । पौधा लेने वाले जिविका समूह के दीदी -- बिभा देवी, मेनका कुमारी ,शारदा, मीना देवी ,सुकन देवी, लक्ष्मी देवी,उर्मिला देवी,संगीता देवी ,ममता देवी,मंजू देवी, मीना देवी, रानी कुमारी, नीरज देवी, आकांक्षा , राजकुमार , नेहा,अनुराधा कुमारी के साथ अनेक जिविका समूह के महिला ने पौधा ली ।
0 Comments