रघुनाथपुर सीवान 

प्रखंड क्षेत्र के राजपुर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में गुरुवार को कोरोना बचाव टीकाकरण को लेकर नर नारी की उमड़ी भीड़ । विदित हो कि विगत सोमवार को टीकाकरण सूई खत्म होने बाद चौथे दिन टीका केन्द्र खुलने से काफी भीड़ हो गई थी । केन्द्र संचालक डां 0 विजय साह ने केन्द्र में भीड़ के कारण सुरक्षा बल सहयोग से टीका आरम्भ कराया । केन्द्र में भीड़ से नियंत्रण पाने को लेकर राजपुर विद्यालय में दो काउंटर खोल कर टीकाकरण संचालित किया गया ।

 इधर संठी उपकेन्द्र व दिघवलिया मध्य विद्यालय में टीकाकरण संचालित की गई है । डां 0 विजय साह ने बताया कि दिघवलिया विद्यालय में दुसरे डोज का टीका दी जा रही है । जबकि संठी व राजपुर में 18+/45+ का टीकाकरण की जा रही है । सभी तीनों केन्द्रों में  लगभग  351 टीकाकरण दी गई है ।