सारण)थाना क्षेत्र के महमदपुर बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। सलेमपुर गांव निवासी दुकानदार संतोष कुमार यादव को इस घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई जब दुकानदार अपनी  दुकान खोलने पहुँचा।दुकान के टूटे ताले एवं बिखरे सामान देखकर उसके होश उड़ गये। चोरो ने दुकान के हजारों रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली है।इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।