सोनपुर--- सारण में जन जन तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में सांसद निधि के सेवा वाहन महत्वपूर्ण साबित हो रहे है।इसी क्रम में निःशुल्क व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से शुक्रवार को सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत के शिक्षक कॉलोनी स्थित सांसद सम्पर्क केंद्र के प्रांगण मे आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिये पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योजना के तहत कुल 117 लाभुकों का पंजीयन किया गया।जिन्हें गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता  राणा प्रताप सिंह  ने उपस्थित ग्रामीणों को इस योजना के महत्व को विस्तृत ढंग से बताया ।  विदित हो कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को निःशुल्क और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री की इस योजना को  सारण में पूरी तरह से सांसद साकार कर रहे है।  वही राजीव कुमार मुनमुन ने राजीव प्रताप रूडी जी को इस कार्य के लिए साधुवाद दिए।.सांसद रूडी द्वारा अपने सांसद निधि से कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य आवश्यक सुविधाओं से लैस सेवा वाहन उपलब्ध कराया गया है। जिसके द्वारा SEPMAF और RYCC द्वारा पंचायतों में जाकर आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही लाभुकों के बीच आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाया जाता है।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, वार्ड पार्षद राजीव कुमार मुनमुन, राणा प्रताप सिंह, विभा देवी, प्रकाश कुमार सिंह,प्रखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष पुन्नू सिंह, अलोक सिंह, मंजू देवी, रंजू देवी, अनुराधा देवी, रितेश सिंह समेत दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।