दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोल्हुआ के छात्रों ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2021 में जिला में अपना परचम लहराया है. बता दें कि प्रत्येक वर्ष यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है. जिसमें वर्ग 8 के छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. यह परीक्षा इस बार 24 जनवरी 2021 को संपन्न हुई थी.  जिसमें मध्य विद्यालय कोल्हुआ के 13 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए थे. इन 13 छात्रों में 4 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमितेश कुमार तिवारी ने बताया कि 4 छात्रों का परीक्षा क्रमांक उपलब्ध होने के कारण इन्हीं 4 छात्रों का परीक्षाफल मालूम चल पाया है. वही 2 छात्र घर से बाहर हैं. बाकी अन्य छात्र अभी विद्यालय में संपर्क नहीं किया है. जिससे उनका परीक्षाफल मालूम नहीं चल पाया. इस विद्यालय के चार सफल छात्र सुजाता कुमारी, कुमारी साक्षी, आयुष कुमार एवं अभिषेक कुमार हैं. इन चारों छात्रों को केंद्र सरकार की तरफ से 12-12 हजार रुपया 5 वर्ष तक छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है. बता दें कि पिछले वर्ष में इस विद्यालय के 5 छात्रों ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता हासिल किया था. उस समय इस विद्यालय का स्थान जिला स्तर पर प्रथम था. परीक्षा में सफल होने पर विद्यालय के शिक्षक विद्या माझी जितेंद्र साह, मनोज तिवारी, धीरेंद्र राम, अवधेश यादव, सुरभि कुमारी, सुनीता कुमारी, गीता कुमारी, मुखिया मुन्नी देवी, संतोष मिश्रा, रामदयाल राम के अलावे छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों ने बधाई दिया. 

क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधाना अध्यापक अमितेश कुमार तिवारी का कहना है कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा यह आगे बढ़े यही शुभकामना है.