रघुनाथपुर सीवान 

प्रखंड क्षेत्र के राजपुर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को टीकाकरण केन्द्र में जनशैलाव उमड़ी । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां 0 विजय साह ने बताया कि इस दिन 0/5 वर्ष के बच्चो को टीकाकरण कार्य जारी होने से मात्र एक सेंटर संचालित है । क्षेत्रवासियों ने शांतिपूर्ण रूप से कोरोना बचाव टीका लगने में सहयोग किया । टीकाकरण कार्यक्रम के बीच में नेटवर्क ओझल होने से करीब एक घंटा बाधीत रहा । खबर लिखने तक 175 लोगों को कोरोना बचाव टीका लगाई गई । मौके पर कार्यपालक सहायक विवेक कुमार मिश्रा , पंकज  कुमार , अमीत कुमार , नर्स व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।