दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने जिला अधिकारी अमीत कुमार पांडे एवं सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा के आदेश पर अस्पताल में बैठक किया. बैठक में मुख्य रूप से सरकार एवं वैज्ञानिक द्वारा अनुमानित कोविड 19 की तीसरी लहर की आने की संभावना को देखते हुए की गई. बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक के साथ अस्पताल अभी तक कौन कौन सुविधा उपलब्ध है उसका जायजा लिया. पेय जल, साफ-सफाई, दवाओं की रख रखाव, लैब, रेडियोलॉजी, कमरे की रंगाई पोताई, डेंटल, बिजली सप्लाई, बैठने की सुविधा, रोगी के लिए बेड, शौचालय, कोरोना जांच के लिए उपलब्ध किट, स्टाफ, रोगी के हाथ धोने के लिए साबुन, मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवास, ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि. तीसरी लहर में खासकर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध कराने पर चर्चा हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा की कोरोना से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए एक अलग 10 बेड का वार्ड बनाया जाएगा. अस्पताल में बहुत ऐसी सुविधाओं का अभाव है जिसको तीसरी लहर आने से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।
0 Comments